Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट् की राजनीति में आज जबरदस्त गरमागरमी का दिन है. लाउडस्पीकर की लड़ाई में राज ठाकरे आज जबरदस्त चढ़ाई करने वाले हैं. राज ठाकरे कल यानी रविवार को औरंगाबाद मं रैली करेंगे. लेकिन उससे पहले आज वो पुणे में हैं. जहां करीब 100 पंडितों का जमावड़ा किया है. राज ठाकरे ने पंडितों से आशीर्वाद लिया है. आज दोनों ओर से शक्ति प्रदर्शन की तैयारी है. पुणे में ही महाविकास अघाड़ी की भी रैली का प्लान है. देखें वीडियो.
Raj Thackeray heads to Aurangabad for May 1 Mega rally. Watch this video to know How Hanuman chalisa controversy is a big issue in Maharashtra.