scorecardresearch
 
Advertisement

Flood in Several states: देश के कई राज्यों में आफत वाली बरसात, सामने आए तबाही के हालात

Flood in Several states: देश के कई राज्यों में आफत वाली बरसात, सामने आए तबाही के हालात

देश के कई राज्यों में बारिश और बाढ़ से तबाही के हालात हैं. लेक‍िन सबसे ज्यादा संकट गुजरात में हैं. लगातार जिंदगी का इम्तिहान हो रहा है. करीब हफ्ते भर से यहां लोगों पर आफत बरस रही है. नवसारी, वलसाड, सूरत जब जलमग्न हैं. गुजरात के लिए मौसम विभाग ने आज 5 ज़िले में रेड एलर्ट घोषित किया है. जिसमें नवसारी, डांग, भावनगर, अमरेली गिर सोमनाथ और जूनागढ़ शामिल हैं. वहीं द्वारका, पोरबंदर, सूरत, तापी, वलसाड में ऑरेंज एलर्ट जारी किया गया है. गुजरात के गिर सोमनाथ में मूसलाधार बारिश से सरस्वती नदी अपने रौद्र रूप में आ चुकी है.

Advertisement
Advertisement