scorecardresearch
 
Advertisement

छठ पूजा: नहाय-खाय से अर्घ्य तक, जानें महापर्व की पूरी विधि और महत्व

छठ पूजा: नहाय-खाय से अर्घ्य तक, जानें महापर्व की पूरी विधि और महत्व

एंकर श्वेता सिंह ने छठ महापर्व के महत्व और इसकी चार दिवसीय कठिन साधना का विश्लेषण किया. श्वेता सिंह ने बताया कि बिहार में चल रही अपनी चुनावी 'पदयात्रा' से चार दिन का विराम लेकर वह स्वयं भी यह व्रत कर रही हैं. इस विशेष प्रस्तुति में उन्होंने नहाय-खाय, खरना, संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य के विधान को विस्तार से समझाया.

Advertisement
Advertisement