बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इस चुनावी मंथन में नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, चिराग पासवान और प्रशांत किशोर जैसे प्रमुख चेहरे शामिल हैं. एक ओर नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए बिजली-सड़क जैसे विकास कार्यों की चर्चा है, तो वहीं दूसरी ओर बदलाव की मांग भी उठ रही है. यह चुनाव विश्वसनीयता की एक बड़ी लड़ाई भी है, जिसमें चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.