एशिया कप 2022 सीजन में भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा मैच खेला जा रहा है. इससे पहले 28 अगस्त को टक्कर हुई थी. उस मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. अब पाकिस्तान दूसरे मैच में बदला लेना चाहेगी, जबकि टीम इंडिया की नजरें लगातार दूसरी बार हराने पर रहेंगी. भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों को इस बार खिलाड़ियों की चोटों ने काफी परेशान किया है. पाकिस्तान के तीन तेज गेंदबाज चोट के कारण बाहर हो गए हैं. तो टीम इंडिया को भी दो स्टार खिलाड़ियों को गंवाना पड़ा है. विक्रांत गुप्ता के साथ देखिए विशेष कवरेज.