अहमदाबाद विमान हादसे के 2 दिन बीत चुके हैं. मलबे के ढेर से ब्लैक बॉक्स बरामद हो गया और अब सारा फोकस इस पर है कि आखिर ये हादसा कैसे हुआ? ब्लैक ब़ॉक्स से ही ये पता चल सकता है कि आखिरी सेकंड्स में क्या हुआ था? अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में शवों की कि शिनाख्त के लिए परिजनों की DNA सैंपलिंग की जा रही है. देखें न्यूज बुलेटिन.