पूरी दुनिया 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे मना रही थी और ऐन इसी मौके पर हिंदुस्तान के लोगों को मिली ये मनहूस खबर कि टीम इंडिया के युवराज को कैंसर है. जी हां, युवराज सिंह के फेफड़े में बनी जिस गांठ को अब तक ट्यूमर समझा जा रहा था, वो कैंसर निकला और अब अमेरिका के बोस्टन कैंसर अस्पताल में युवी की कीमोथेरेपी चल रही है. पूरा देश उनके लिए दुआएं मांग रहा है.