क्या आपने कभी पत्थर का अनाज देखा है. बिल्कुल वैसा ही अनाज जैसा आपका चावल, दाल, गेहूं या मटर होता है. हम आपको जो दिखाने जा रहे हैं, वो आपने इससे पहले शायद ही कभी देखा होगा लेकिन अब आप देखिए पत्थर के वो अनाज, जिसके बारे में सदियों से मान्यता है कि ये एक साधु के श्राप का नतीजा है.