क्या वाकई दुनिया थर्ड वर्ल्ड वॉर यानी तीसरे विश्व युद्ध की तरफ बढ़ रही है? अगर हां, तो क्यों और कैसे? आखिर कौन करनेवाला है इस तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत? कहीं ऐसा तो नहीं कि परमाणु बमों से लैस इस दुनिया का वजूद ही इस विश्व युद्ध की वजह से ख़त्म हो जाए? दुनिया के दो न्यूक्लियर पावर देश नॉर्थ कोरिया और अमेरिका जिस तरह से परमाणु बम का बटन दबाने की धमकी दे रहे हैं उसने इस खतरे को और भी बढ़ा दिया है. वैसे आपको बता दूं कि जाने-माने भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने बहुत पहले ये भविष्यवाणी कर रखी है कि 2018 में तीसरा विश्वयुद्ध होगा और ये तीसरा विश्व युद्ध दो दिशाओं के बीच होगा, यानी पूरब और पश्चिम के बीच. देखिए वारदात...