देश की राजधानी दिल्ली के दिल जंतर मंतर में नेता भाषण दे रहे थे, एक किसान पेड़ पर चढ़ गया, वो कहता रहा कि वह आत्महत्या कर लेगा, नेता मंच से नहीं उतरे और आखिरकार वह फांसी झूल गया. पुलिस देखती रही, नेता देखते रहे और फिर चला राजनीतिक बयानबाजी का दौर.