पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही है. हर तरफ लॉकडाउन है मगर फिर भी इससे मरने वालों और इससे संक्रमित लोगों की तादाद लगातार बढती ही जा रही है, बस उस जगह को छोड़कर जहां से इस महामारी की शुरुआत हुई. यानी चीन का वुहान शहर में अब कोरोना के नए मरीजों की तादाद तकरीबन ना के बराबर है. तो सवाल ये कि आखिर ऐसा क्या किया चीन ने कि वहां अब कोरोना का कालचक्र टूटने की कगार पर है? क्या चीन के रास्ते पर चलकर कोरोना को रोका जा सकता है? क्या है कोरोना पर जीत का चीनी फॉर्मूला?