बगदादी ने दुनिया को दहलाने के लिए आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की कोई कसर नहीं छोड़ी. दुनिया ने भी आतंक के आका बगदादी को मारने के लिए कई प्रयास किए. कोई आतंकी संगठन कितना भी मजबूत हो, मानवता के लिए लड़ रही दुनिया की धाकड़ सेना के आगे टिकना आसान नहीं होता. ऐसा क्या है आईएसआईएस के पास कि ये आतंकी संगठन इराक और सीरिया से खत्म नहीं हो रहा है और बगदादी मरता क्यों नहीं. 'वारदात' में जानें आतंक की फैक्ट्री का बड़ा खुलासा.