देश में एक नए प्रकार का 'जामताड़ा' सक्रिय है, जो बीमार, मृत और स्वस्थ लोगों के नाम पर बीमा करवाकर करोड़ों रुपये हड़प रहा है. उत्तर प्रदेश के संभल से उजागर हुए इस रैकेट में, एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, "जो नौजवान लड़के हैं और जो एकदम सवस्थ हैं, उन लोगों को ये लोग टारगेट करते हैं."