वारदात में आज शम्स ताहिर खान के साथ देखिए कैसे कभी अपनी बेरहमी से इंसानियत को शर्मसार करने वाले ISIS आतंकी अब खुद ही अपनी बर्बादी पर रो रहे हैं. मोसुल की जंग में मुंह की खाने के बाद उनके आका बगदादी का कोई पता नहीं चल रहा है और मौत को सामने देखकर अब इन आतंकियों की हवाइयां उड़ रही हैं.