डी कंपनी के अंदर से एक बड़ी खबर आ रही है कि कंपनी में दरार पड़ गई है. दाऊद इब्राहीम का सबसे पुराना और भरोसेमंद सिपहसालार और एक तरह से कंपनी का प्रवक्ता छोटा शकील न सिर्फ डी कंपनी बल्कि दाऊद इब्राहीम से भी अलग हो गया है. इसकी वजह है दाऊद का भाई अनीस इब्राहीम. बताया जा रहा है कि अनीस इब्राहीम को उससे ज्यादा तरजीह देने की वजह से शकील नाराज था. हालांकि आजतक से बातचीत में छोटा शकील ने दाऊद इब्राहीम से अलग होने की खबर को गलत बताया है.