एक तरफ नॉर्थ कोरिया का मार्शल किम है तो दूसरी तरफ महाशक्तिशाली देश का राष्ट्रपति. दोनों एक दूसरे को आमने-सामने से देखे बिना ही इस कदर नफरत करने लगे हैं कि लगता है एक दूसरे पर हमला किए बिना चैन की सांस नहीं लेंगे. डोनाल्ड ट्रम्प ने सबसे बड़ी चेतावनी देते हुए किम को तबाह करने की कसम खा ली है तो वहीं किम ने जवाब में अमेरिकी द्वीप गुआम को बर्बाद करने की धमकी दे दी है. मगर दोनों की इस तनातनी की गूंज अब चीन में भी सुनाई पड़ने लगी है.