धर्मस्थला में लाशों की तलाश के दौरान साइट नंबर 11 से लगभग 100 इंसानी हड्डियाँ और पहली बार एक इंसानी खोपड़ी बरामद हुई है. खुदाई में रीढ़, जांघ और जबड़े की हड्डियाँ मिली हैं. इसी जगह से एक लाल रंग की साड़ी भी पेड़ से बंधी मिली. एसआईटी सूत्रों के अनुसार, बरामद हड्डियों की संख्या को देखते हुए फोरेंसिक एक्सपर्ट्स का मानना है कि कम से कम दो इंसानों की हत्या हुई है.