scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: दुनिया में तीसरे विश्व युद्ध का खतरा! कौन जीतेगा वर्चस्व की लड़ाई?

वारदात: दुनिया में तीसरे विश्व युद्ध का खतरा! कौन जीतेगा वर्चस्व की लड़ाई?

दो महाशक्तियां आमने-सामने हैं. दुनिया पर तीसरे विश्वयुद्ध का खतरा है. वर्चस्व की इस जंग में अमेरिका दबाव में है. अमेरिका बड़ी कशमकश में है, वो रूस से लड़ेगा तो चीन मज़बूत हो जाएगा, चीन से लड़ेगा तो रूस मज़बूत हो जाएगा. एक ही वक्त में दोनों से लड़ने की अमेरिका की मौजूदा वक्त में फिलहाल हैसियत नहीं है तो क्या रुसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के सामने झुक जाएगा अमेरिका, या चीन को दबाने के लिए अमेरिका को रूस के साथ समझौता करना पड़ेगा. यूं भी देखें तो हथियारों के लिहाज़ से रूस से लड़ पाने की हैसियत यूक्रेन के पास नहीं है. बिना अमेरिका या नॉटो सेना के ये नामुमकिन है, लेकिन अमेरिका अपने अलग ही गुणा-भाग में लगा हुआ है. देखें वारदात.

Russia needed its partners to either vote against or abstain on the procedural vote at the UNSC to allow discussion on the situation on the Ukraine border. Watch the bulletin.

Advertisement
Advertisement