निर्भय गुर्जर चंबल के बीहड़ों का कुख्यात डकैत था. जब 8 नवंबर 2005 में यह पुलिस मुठभेड़ में मारा गया, तब उस पर 2.5 लाख रुपए का इनाम था. इस कुख्यात डकैत की जिंदगी पर महिलाएं काल बनीं और आशिकी के चलते यह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.