scorecardresearch
 
Advertisement

आस्था के नाम पर मासूम बचपन से खिलवाड़

आस्था के नाम पर मासूम बचपन से खिलवाड़

जबसे ये इंसानी दुनिया धऱती पर आबाद है तब से आस्था या यकीन ऐसे आसमान की तरह है जिससे बरकत और नेमत बरसती है. आस्था की अस्मत भी इसी में महफूज है. लेकिन इंसान जब आस्था की रौशनी छोड़ अंधविश्वास के अंधेरों में भटक जाता है तो आस्था भी शर्मसार हो जाती है. अंधविश्वास और अंधेरगर्दी के इसी फितूर पर आधारित है वारदात की यह कड़ी.

Advertisement
Advertisement