अमेरिका से डिपोर्ट किए गए गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के छोटे भाई अनमोल विश्नोई को दिल्ली एयरपोर्ट पर एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया है. सिद्धू मुसेवाला और बाबा सिद्दीकी के मर्डर समेत कई गंभीर अपराधों में आरोपी अनमोल ने पिछले चार सालों से विदेशों में छिपकर पुलिस को चकमा दिया था. अमेरिकी एजेंसियों ने कैलिफोर्निया से उसकी गिरफ्तारी कर भारत प्रत्यर्पित किया. अदालत ने उसे एनआईए की 11 दिनों की कस्टडी में भेजा है ताकि जांच पूरी की जा सके.