दिल्ली की सुरक्षा सचमुच भगवान भरोसे है? ये सवाल हमारा नहीं है, ऐसा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लगता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री की मानें तो दिल्ली सरकार दिल्ली पुलिस के आगे बेबस है. आलम ये है कि बीती रात दो मंत्रियों ने कुछ शिकायतों पर जब खुद हालात को समझने की कोशिश की तो पता चला कि दिल्ली की पुलिस कार्रवाई के नाम पर सिर्फ ढोल पीट रही है.