दिल्ली को वाटरलॉगिंग से बचाने की ज़िम्मेदारी जिन अफसरों पर है, वो कर रहे हैं दिल्लीवालों से धोखा. दिल्ली में मानसून की तैयारियों की आड़ में चल रहा है घोटाला. नालों से कीचड़ निकालने के नाम पर तिजोरी भरने का खेल चल रहा है. हम कर रहे हैं कीचड़ घोटाले का एक बड़ा खुलासा.