पार्टियों के बहाने बॉलीवुड में नशे का दरिया बहता है ये तो सब जानते हैं लेकिन किसी रोज इस दरिया में गोते लगानेवाले लोग यूं बेनकाब भी होंगे, उन पर कानून का शिकंजा भी कसेगा, ये किसी ने भी नहीं सोचा था. इक्के दुक्के मामलों को छोड़ दिया जाए तो अब तक बॉलीवुड का ये ओपन सीक्रेट, ओपन होकर भी कुछ इतना पोशीदा था कि कभी कानून की नजर में नहीं आया. सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमई मौत की जांच क्या शुरू हुई, नशे की काली दुनिया में खुशियां ढूंढ़नेवाले बॉलीवुड की असलियत सामने आ गई. सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया के बहाने अब तक बॉलीवुड के इर्द-गिर्द पनपने वाले ड्रग्स के छोटे-मोटे तलबगारों तक ही नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के हाथ पहुंच रहे थे. लेकिन जबसे दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और नम्रता शिरोडकर जैसी एक्ट्रेस का नाम इस ड्रग नेटवर्क से जुड़ने की बात सामने आई, मानों पूरा का पूरा बॉलीवुड की सकते में आ गया. देखिए वारदात, शम्स ताहिर खान.