जब मैदान में बल्ले और बॉल के साथ हुस्न के जलवे और अदाएं भी बिखेरी जाएंगी तो फिर क्रिकेटरों का मन तो भटकेगा ही. पर जिन क्रिकेटरों को लोग रोल मॉडल मानते हों, जिनकी लोग पूजा तक करते हैं अगर वो सड़क छाप मजनूं और प्लेब्वाय जैसी हकरते करने लगें तो क्या होगा? ज़ाहिर है वही होगा जो आजकल आईपीएल में हो रहा है.