पहले प्यार, फिर शादी, और उसके बाद खून. देश के तीन शहरों में तीन खून होते हैं और तीनों ही खून बीवियों के. तीनों ही बीवियों का खून किसी और ने नहीं बहाया बल्कि खुद उनके पतियों ने उन्हे खून-खून कर दिया और एक बार फिर मुहब्बत मर गई.