यूपी चुनाव 27 फरवरी को होगा. ऐसे में इस बात पर सवाल उठाया जा रहा है कि पहले और दूसरे दौर की जगह अखिलेश ने पांचवें दौर की सीटों को अपने पहले प्रचार के लिए क्यों चुना. किसी ज्योतिषी की सलाह पर अखिलेश ने इस जगह को अपने चुनावी अभियान का आगाज करने के लिए चुना है.इससे पहले उन्होंने पार्टी की तीसरी लिस्ट जारी की, जिसमें 27 उम्मीदवारों की घोषणा की गई. रविवार को अखिलेश यादव ने ही पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी किया था. इसके बाद अखिलेश बुधवार को लखीमपुर में आयोजित एक चुनावी रैली को भी संबोधित करेंगे.