ट्विटर पर हैकरों ने आज बड़ा हमला किया. दुनिया की कई बड़ी हस्तियों के अकाउंट हैक कर लिए गए. इनमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन और इस्राइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भी हैं. इनके अलावा अरबपति कारोबारी एलन मस्क, जेफ़ बेज़ोस और बिल गेट्स समेत दुनिया के कई बड़े कारोबारियों और नेताओं के ट्विटर अकाउंट हैक कर लिए गए. हैक किए गए अकाउंटों पर किए गए पोस्ट में बिटकॉइन में दान मांगा गया था. हैक करके फर्जी ट्वीट किए गए कि दान में भेजे गए बिटकॉइन को वो दोगुना लौटाएंगे. देखें सुबह सुबह.