पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. उत्तराखंड में बर्फीले तूफान से लोग बेहाल हैं. केदारनाथ से उत्तरकाशी तक हर तरफ बर्फ ही बर्फ है. जहां सैलानी बर्फबारी में खुश हैं. वहीं स्थानीय लोगों की मुसीबत कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. वहीं हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पिछले 24 घंटों में यहां के तापमान में तेजी से गिरावट आई है. हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी रूकने का नाम ही नहीं ले रही. कहीं 6 इंच तो कहीं 10-10 इंच तक बर्फ जमा हुआ है.