देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 9352 तक पहुंच गया है, जबकि अब तक 324 लोग कोरोना से दम तोड़ चुके हैं. मुंबई दिल्ली कोरोना के हॉट स्पॉट बने हुए हैं. मुंबई में सोमवार को 242 नए मामले सामने आए जबकि सोमवार को ही 9 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र के मंत्री जितेंद्र अव्हाड़ भी कोरोना संक्रमण की जद में आ गए हैं. अव्हाड़ के 5 सुरक्षाकर्मियों समेत 14 करीबी लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, जबकि मंत्री ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. उधर दिल्ली में सोमवार को 356 नए मामले सामने आए, इसमें से 325 जमाती हैं. सूत्रों से खबर है कि मरकज के मौलाना साद का क्वारंटीन भी खत्म हो गया है और पुलिस आज उससे पूछताछ कर सकती है.