scorecardresearch
 
Advertisement

क्या अखिलेश का OBC कार्ड आरपीएन सिंह करेंगे बेअसर? देखें स्पेशल रिपोर्ट

क्या अखिलेश का OBC कार्ड आरपीएन सिंह करेंगे बेअसर? देखें स्पेशल रिपोर्ट

32 वर्षों तक कांग्रेस का झंडा उठाने वाले आरपीएन सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया. आरपीएन सिंह कांग्रेस के निष्ठावान सिपाही माने जाते थे, उनके पिता भी कांग्रेस में रहे, वो मनमोहन सरकार में भी मंत्री रहे. लेकिन अब उनका नया पता बीजेपी है. इस खबर की हेडलाइन सिर्फ इतनी नहीं है कि कांग्रेस के एक और बड़े खिलाड़ी का विकेट गिर गया. इस सियासी परिवर्तन के राष्ट्रीय राजनीति से लेकर उत्तर प्रदेश के साथ-साथ झारखंड तक असर पड़ेगा. आखिर बीजेपी के इस सियासी दांव से उत्तर प्रदेश के चुनाव में क्या बड़ा बदलाव हो सकता हैं, क्या बीजेपी का ये दांव अखिलेश के OBC कार्ड को बेअसर कर देगा? देखिए स्पेशल रिपोर्ट का ये एपिसोड.

Ratanjit Pratap Narain Singh, who was in Congress for the last 32 years have now left the party and joined the BJP. Now the question is that will RPN Singh beat the Samajwadi Party's OBC card in the UP elections? Watch this episode of Special Report.

Advertisement
Advertisement