कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विधानसभा और लोकसभा चुनावों के प्रचार के दौरान चौकीदार चोर है का नारा बार- बार लगाया. इसी नारे को लेकर वो कानून के फंदे में भी फंस गए. सुप्रीम कोर्ट में उनके खिलाफ अवमानना का मामला दर्ज हो गया. राहुल ने कोर्ट से माफी भी मांगी थी. सुप्रीम कोर्ट ने राहुल की माफी को मंजूर करते हुए उनके खिलाफ अवमानना का मामला खारिज कर दिया. देखें, स्पेशल रिपोर्ट.