कोरोना वायरस से जंग में देश लॉकडाउन है. एक नहीं, 2 नहीं, 3 नहीं पूरे 21 दिनों तक देश में लॉकडाउन रहेगा. आज लॉकडाउन के पहले दिन कई जगहों पर काफी अफरातफरी रही. दुकानों से लेकर बैंक तक जबरदस्त भीड़ देखी गई. जिस मकसद से लॉकडाउन किया गया है वो कई जगहों पर पूरा होता नहीं दिखा. ऐसे में सरकार ने लोगों से अपील की है कि वो घबराए नहीं, किसी भी सामान की कोई दिक्कत नहीं होगी. मंगलवार रात को पीएम के ऐलान के साथ ही सामान इकट्ठा करने का जो सिलसिला शुरु हुआ वो बुधवार को भी जारी है. स्पेशल रिपोर्ट में देखें कैसा रहा लॉकडाउन का पहला दिन.