देश की राजधानी दिल्ली से बिल्कुल सटे जिला गाजियाबाद में एक जबरदस्त शूटआउट का मामला सामने आया है. गुरुवार को एक बीजेपी नेता की गाड़ी पर सौ राउंड गोलियां बरसाई गईं, वो भी एके 47 जैसे अत्याधुनिक हत्यारों से. घायल नेता का अस्पताल में इलाज चल रहा है और बाहर पुलिस की जांच में जुटी है.