आज स्पेशल रिपोर्ट में अंजना ओम कश्यप के साथ देखिए औरंगाबाद में मालगाड़ी से 16 मजदूरों की मौत के बारे में. लॉकडाउन में मजदूरों की नौकरी पर ताला लगा तो पैदल ही घरों के लिए निकल पड़े. ऐसे ही 16 मजदूर औरंगाबाद के पास रेल हादसे के शिकार हो गए. वो रेल ट्रैक पर सोए थे, मालगाड़ी की चपेट में आने से उन लोगों की मौच हो गई. उनके बैग, चप्पल, रोटियां, सब्जी, कपड़े, बस बिखरे पड़े थे. जो पटरी की दूसरी तरफ सो रहे थे, वो बच गए. मजदूरों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया गया है लेकिन इन मजदूरों की मौत का जिम्मेदार कौन है?