AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी भाषण दें और उसमें कुछ विवादित ना बोलें ये कैसे हो सकता है. छोटे ओवैसी ने इस बार खुद को मुगलों के शासन से जोड़ा, उन्होंने कहा कि हमने 800 साल राज किया है. कुतुब मीनार, चारमीनार, सब उनके पुरखों ने बनवाया है. इसके बाद अकबरुद्दीन को उन्हीं के तेवर में जवाब दिया बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने. देखिए स्पेशल रिपोर्ट.