आज कश्मीर में वहां की आवाम ने आतंक के खिलाफ आवाज उठाई. शहीदों के जनाजों को अपने कंधों पर लिए जब कश्मीर सड़कों पर निकला, तो पूरा का पूरा हुजूम यही कह रहा था- पाकिस्तान मुर्दाबाद...भारत जिंदाबाद. आज पाकिस्तान में आतंक के आकाओं के कान फट जाएंगे. देखिए अंजना ओम कश्यप के साथ स्पेशल रिपोर्ट............