scorecardresearch
 
Advertisement

Special Report: सैफई से सियासत के सिकंदर तक, मुलायम सिंह यादव का पूरा सफरनामा

Special Report: सैफई से सियासत के सिकंदर तक, मुलायम सिंह यादव का पूरा सफरनामा

आज स्पेशल रिपोर्ट में आपको दिखाने जा रहे हैं सैफई से सियासत के सिकंदर तक, मुलायम सिंह यादव का पूरा सफरनामा. आज मुलायम सिंह दनिया से अलविदा कह गए. राजनीति के पहलवान को आज हर कोई याद कर रहा है. मुलायम सिंह अपने आप में सियासत का पूरा युग समेटे हुए हैं. आज नेताजी को करीब से जानने वाला हर कोई यही कह रहा है, ऐसा समाजवादी ना मिलेगा दोबारा. आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव के बारे में हमेशा कहा जाता था कि वो मन से मुलायम और इरादों से लोहा है तो इसके पीछे वजह भी थी. मुलायम ने अगर अपने करीबियों का ध्यान रखा, तो मुख्यमंत्री रहते उन्होंने कई कठोर फैसले लिए और उनको लागू कराया. अंजना ओम कश्यप के साथ देखिए स्पेशल रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement