जब देश पी चिदंबरम के अंतरिम बजट की नुक्ताचीनी में व्यस्त था तब अरविंद केजरीवाल CII में आम आदमी पार्टी की आर्थिक नीतियों पर उद्योग जगत की चिंता दूर रहे थे. केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी कॉरपोरेट के खिलाफ नहीं है.