जुर्म, पीड़ित, गुनहगार, जांच, ट्रायल और सजा. न्याय की पूरी व्यवस्था इसी पर चलती है, लेकिन किसी अपराध में मुख्य भूमिका जांच और जांच करने वाली पुलिस पर होती हैं. सोचिए जांच करने वाली पुलिस ही आंखों पर पट्टी बांध ले तो पीड़ित को इंसाफ और दोषी को सजा कैसे मिलेगी? अनामिका केस में यही हुआ. दिल्ली पुलिस की जांच को देश की सबसे बड़ी अदालत ने कठघरे में कड़ा कर दिया है. सईद अंसारी के साथ स्पेशल रिपोर्ट में देखिए दिल्ली पुलिस की अंधेरगर्दी वाली जांच का पूरा सच और अन्य बड़ी खबरें.