देश में 75 करोड़ लोग स्मॉर्टफोन इस्तेमाल करते हैं लेकिन अब आपकी लाइफ को स्मॉर्ट बनाने वाले मोबाइल को ही साइबर अपराधियों ने अपना सबसे बड़ा हथियार बना लिया हैं. देश की राजधानी दिल्ली में सैकडों लोगों के मोबाइल पर SMS या WHATSAPP के जरिए मैसेज आया. किसी मैसेज में बिजली काटने से जुड़ी जानकारी थी, किसी मैसेज में लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी रद्द होने का संदेश था तो किसी को केबीसी से जुड़ा संदेश आया. लोगों के आये मैसेज का मजमून अलग लेकिन ठगी का ट्रैप एक जैसा. बड़ी बात ये है कि दिल्ली में ही चंद दिनों में 500 से ज्यादा लोगों ने संदेश पर दिए नंबर पर फोन घुमाया या फिर मैसेज के साथ आए लिंक को क्लिक किया और वो ठगी के जामताड़ा मॉडल के शिकार बन गये.
Smartphones are used by 750 million people in the country, but now cyber criminals have made the mobile which makes your life smarter as their biggest weapon. Watch this video to know more.