बिजनौर में घूम रही आदमखोर बाघिन को बहुत कम लोगों ने देखा है, लेकिन सब जानते हैं कि वो मौत का दूसरा नाम है. जब उसे शिकार करना होता है वो तभी नजर आती है. इसीलिए जैसे ही दिन ढलता है यहां की गलियां सुन-सान हो जाती हैं.