एक सरकार ने सोने का सपना देखा, और दूसरी सरकार ने उस सपने के आधार पर महाखजाने की तलाश शुरू कर दी. ये दोनो दो अलग-अलग क्रिया है. मगर इनका तालमेल देखिए किले में दबे खजाने का सपना सिर्फ एक साधु ने देखा, लेकिन उसके पीछे जो सरकार कर रही है उसे पूरी दुनिया देख रही है. तलाश 1000 टन सोने की है, मगर इस पर सवाल भी हजार उठ रहे हैं.