पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 136 सीटें, यूपी में किसी भी दल का मुकद्दर बना और बिगाड़ सकती है. 10 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 58 सीटों पर वोट डाले जाने हैं. इसीलिए सभी दल पश्चिमी यूपी में जोर आजमाइश कर रहे हैं. बीजेपी ने तो यहां अपनी पूरी ताकत लगा दी है. पिछली बार यहां पर बीजेपी ने अधिकांश सीटें जीती थीं. उसी प्रदर्शन को दोबारा दोहराने के लिए बीजेपी अमित शाह ने भी मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने आज पहले वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के दर्शन किए. दर्शन के बाद वो वृंदावन की गलियों में भी घूमे और घर-घर जाकर वोट मांगा. देखें स्पेशल रिपोर्ट.