दुनिया साल 2025 की विदाई कर साल 2026 का स्वागत कर रही है. बीता साल सियासत के लिहाज से काफी अहम रहा तो नए साल 2026 में भी सियासी तपिश बरकरार रहने के आसार हैं. इस बीच देश के दिग्गज नेता- प्रधानमंत्री मोदी, राहुल गांधी, अमित शाह, जेपी नड्डा, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अखिलेश यादव, नीतीश कुमार जैसे नेता कैसे मना रहे हैं न्यू ईयर? देखें सो सॉरी की ये गुदगुदाने वाली ताजा पेशकश.