scorecardresearch
 
Advertisement

श्वेतपत्र: भारत में कौन है कोरोना का 'जीरो पेशेंट'?

श्वेतपत्र: भारत में कौन है कोरोना का 'जीरो पेशेंट'?

दुनिया भर में दहशत फैला चुका कोराना वायरस भारत में भी जानलेवा साबित हो चुका है. कोराना वायरस से भारत में अब तक 2 लोगों की मौत हुई है. सभी राज्य सरकारें अब इससे लड़ने के लिए युद्धस्तर पर तैयार हैं. ये लड़ाई एक ऐसे दुश्मन के खिलाफ है जो नज़र नहीं आता, जिससे कैसे लड़ना है कोई नहीं जानता, जिसको कैसे हराना है कोई नहीं जानता. दुनिया के नक्शे पर मौजूद लगभग हर देश में इस दुश्मन ने दस्तक दे दी है. एक वायरस के ख़िलाफ़ छिड़ चुकी है जंग. आज तक के स्पोशल शो श्वेतपत्र में जानें कोराना वायरस से जुड़े हर एक सवाल का जवाब.

Advertisement
Advertisement