दिल्ली के शांति वन इलाके की सड़कों पर अभी भी जलभराव देखने को मिल रहा है. राहगीरों के लिए दरिया जैसी सड़कें मुसीबत बन गईं हैं. बता दें कि शांति वन इलाके में एक ओर जहां जलभराव का संकट है वहीं सड़कों पर जलभराव के बीच मौज मस्ती करते तमाम लोग भी देखे जा सकते हैं.