आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार को जबरदस्त झटका, सात साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंची विकास दर. मौजूदा वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में 5 फीसदी पर पहुंची GDP, 5.8 फीसदी पर था आंकड़ा. गिरते विकास दर को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, 5 फीसदी के आंकड़े पर भी उठाए सवाल. अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए विलय का मेगा प्लान, 10 सरकारी बैंकों को मिलाकर बनेंगे चार बैंक. देखें शतक आजतक.