यूपी में PET परीक्षा को लेकर छात्रों की भारी भीड़ दिखी, रेलवे स्टेशनों पर अफरा-तफरी का माहौल, अव्यवस्था का आलम देखने को मिला. ग्रुप बी और सी के सभी पदों के लिए PET अनिवार्य है, इसे पास करने पर ही छात्र मुख्य परीक्षा दे सकेंगे. हापुड़ में PET परीक्षार्थियों का बेहद बुरा हाल दिखा, रेलवे स्टेशन पर छात्रों की भारी भीड़ दिखी, कुछ छात्रों ने रेलवे स्टेशन पर रात गुजारी. देखें शतक आजतक.
In UP, there was a huge crowd of students regarding the PET exam, there was chaos at several railway stations. In Hapur, some students spent the night at the railway station. Watch Shatak Aaj Tak.