दिल्ली में शराब की लड़ाई और गहरा गई है. अब विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोप फिर से सियासी तूफान की शक्ल ले रहे हैं. बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूछा कि केजरीवाल-सिसोदिया ये बताएं कि विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर किसे और किसका फोन आया था. दिल्ली के बीजेपी के सात सांसदों ने एलजी से मांग की है कि आप विधायकों को 20 करोड़ देकर खऱीदने के आरोप की जांच हो. देखें शतक आजतक.
All seven Delhi BJP MPs have written a letter to L-G V K Saxena, requesting an inquiry into allegations made by Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal and his deputy Manish Sisodia regarding purported attempts by the party "to buy" AAP MLAs.